सोमवार, 23 जनवरी 2017

मकर सक्रांति नवग्रह मंदिर नवग्रह

नवग्रह की नगरी खरगोन के  अति प्राचीन नवग्रह मंदिर में मकर सक्रांति पर्व पर दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी  सूर्योदय के पूर्व से ही  महिला पुरुष एवं बच्चे  लाइन में खड़े होकर भगवान सूर्य देव के दर्शन लाभ ले रहे थे . यह नजारा मघ्य रात्रि तक जारी रहा . मंदिर के बाहर मकर सक्रांति पर्व पर दान पुण्य कथा का अनवरत कार्यक्रम चलता रहा . कई भक्त मंडलो ने अपने अपने स्टाल लगाकर प्रसादी का वितरण कर रहे थे . 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें