सोमवार, 23 जनवरी 2017

विवाह डांस बधाई हो बधाई

 विवाह मानव-समाज की अत्यंत महत्वपूर्ण प्रथा है। यह समाज का निर्माण करने वाली सबसे छोटी इकाई- परिवार-का मूल है। अनेकता में एकता को संजोये हुए भारत उस गुलदस्ते की तरह है जिसमें भिन्न-भिन्न रंगों के फूलों एवं पत्तियों को इस तरह रखा जाता है कि उनकी शोभा द्विगुणित हो जाती है। इसी तरह हमारे देश की सीमा के विभिन्न राज्यों एवं क्षेत्रों की अपनी अलग अलग भाषा एवं संस्कृति के साथ साथ  नृत्यों की समृद्ध विरासत भी है तो आइये इस कड़ी में आप भी शानदार डांस  बधाई  हो बधाई 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें